गिरडीह, सितम्बर 15 -- पीरटांड़। सम्मेदशिखर पारसनाथ पर्वत यात्रा के दौरान दूसरे दिन लगातार हृदयघात से तीर्थयात्री की मौत से बाहर से आनेवाले श्रद्धालु हतप्रभ है। दूसरे दिन रविवार को पर्वत वंदना के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गई। श्रद्धाभक्ति के साथ पर्वत की पैदल वंदना के क्रम में हृदयगति रुक जाने से मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री ने दम तोड़ दिया। लगातार दूसरे दिन जैन यात्री की मौत के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है। उल्लेख्य रहे है कि रविवार सुबह पैदल पर्वत वंदना के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी 55 वर्षीय पदमचंद मोदी की मौत हृदयघात से हो गई। पदमचंद मोदी जबलपुर ग्रुप के साथ सम्मेदशिखर दर्शन वंदन को मधुबन आये थे। रविवार सुबह पारसनाथ यात्रा के लिए पैदल निकले थे। पर्वत वंदना के लिए जाने के दौरान कलिकुण्ड धाम क...