गिरडीह, नवम्बर 20 -- पीरटांड़। पारसनाथ पहाड़ के वाहन मार्ग में ही बाइक की सवारी चलेगी। तीर्थयात्रियों की परेशानी को देखते हुए वंदना मार्ग अर्थात पैदल मार्ग पर वाहन की सवारी पर रोक रहेगी। तीर्थयात्रियों की शिकायत के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। लगभग 500 बाइक चालक व कुछ चारपहिया वाहन पहाड़ पर तीर्थयत्रियो को ढोने का काम करते है। बताया जाता है कि पारसनाथ पहाड़ पर वंदना मार्ग यानि पैदल मार्ग में बढ़ती बाइक की सवारी से तीर्थयात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी। पारसनाथ पहाड़ की वंदना मार्ग की चौड़ाई महज चार फीट है। वंदना मार्ग में पैदल यात्रा व डोली की सवारी का आनाजाना लगा रहता है। ऐसे में संकरी रास्ते पर बाइक के आवागमन से पैदल तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैदल वंदना में थके हारे तीर्थयात्री असहज महसूस करते है। परेशानियों को द...