गिरडीह, मई 29 -- पारसनाथ पहाड़ के जंगली फल-फूल बेच कमाई कर रहे हैं ग्रामीण पीरटांड़, प्रतिनिधि। पारसनाथ पहाड़ के जंगली फल-फूल क्षेत्र के आदिवासियों के लिए रोजगार में मददगार साबित हो रहा है। क्षेत्र के लोग जंगल का फल-फूल बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। महुआ का फल से लेकर सखुआ का बीज कमाई का जरिया बना हुआ है। इन दिनों सखुवा का सूखा बीज क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए जीविकोपार्जन का साधन बन गया है। बताया जाता कि पारसनाथ पहाड़ की गोद में बसा पीरटांड़ जंगल व विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे से आच्छादित है। क्षेत्र की अधिकतर आबादी जंगल से सटे गांवों में निवास करती है। जिसका खूब फायदा भी पीरटांड़ वासियों को मिल रहा है। पारसनाथ क्षेत्र तथा जंगल से सटे गांव के ग्रामीण को हर मौसम में जंगली फल फूल आमदनी का जरिया साबित होता रहा है। जंगली फल-फूल से आमदनी का स्रोत रोजगा...