गिरडीह, नवम्बर 18 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पारसनाथ पहाड़ पर बाइक की सवारी के खिलाफ मधुबन पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। वरीय अधिकारी के निर्देश पर वंदना पथ पर सोमवार से बाइक की सवारी पर रोक लगाई गई है। बाइक की सवारी पर रोक से डोली मजदूरों की मांग बढ़ गई। डोली मजदूरों ने भी मौके का जमकर फायदा उठाया। बाइक बंद होने से डोली मजदूरों को मोटी आमदनी हुई। बताया जाता है कि जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की मोक्ष भूमि सम्मेदशिखर में इन दिनों तीर्थयत्रियो का जमावड़ा लगा हुआ है। सम्मेदशिखर यात्रा संघ में हजारों तीर्थयात्री दर्शन वंदन के लिए पहुंचे हैं। यूं तो पारसनाथ पहाड़ की कठिन चढ़ाई कर दर्शन वंदन का विशेष महत्व है पर वृद्ध अथवा पैदल चढ़ाई करने में अक्षम लोग डोली अथवा बाइक का सहारा लेते हैं। डोली मजदूर डोली के सहारे कंधे पर ढोकर तीर्थयात्री को 27 ...