गिरडीह, दिसम्बर 6 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पारसनाथ पर्वत वंदना के दौरान राजस्थान के एक तीर्थयात्री की मौत हो गई है। मौत की वजह हृदयाघात बताया जा रही है। तीर्थयात्री की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बताया जाता है कि पारसनाथ पहाड़ वंदना के दौरान शुक्रवार को राजस्थान निवासी 47 वर्षीय राकेश कुमार जैन की मौत हृदयाघात से हो गई। राकेश कुमार जैन अपने परिवार संग सम्मेदशिखर पारसनाथ दर्शन वंदन के लिए मधुबन आये थे। मधुबन स्थित तेरह पंथी कोठी में ठहरे थे। शुक्रवार सुबह डोली लेकर पहाड़ यात्रा पर निकले। रास्ते में अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कठिन चढ़ाई व कड़ाके की ठंड में अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने से पहाड़ पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा उन्हें आनन फानन में मधुबन ला...