गिरडीह, अप्रैल 26 -- डुमरी। पारसनाथ कॉलेज इसरी में आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के द्वारा शुक्रवार को फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उच्चतर शिक्षण संस्थानों के परिप्रेक्ष्य में नयी शिक्षा नीति 2020 पर आधारित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य डॉ. बिमल कुमार मिश्रा उपस्थित थे। जिनका स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्र ने बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया। मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। आईक्यूएसी समन्वयक राज कुमार मेहता ने फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के उद्देश्य तथा महत्त्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। तत्पश्चात एनइपी समन्वयक डॉ. पिंटू पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के शैक्षणिक उपलब्धियों को बताते हुए नयी शिक्षा नीत...