गिरडीह, जून 30 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए रविवार को मरांग बुरु संस्थान व आदिवासियों द्वारा मरांग बुरु पारसनाथ स्थित दिशोम मांझी थान में पूजा अर्चना की गई। धर्म गुरु के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर दिशोम गुरु के लिए दुआ मांगी गई। आदिवासियों के लिए मरांग बुरु आस्था का केंद्र है। आदिवासियों के जननायक माने जानेवाले शिबू सोरेन अस्वस्थ्य चल रहे हैं। फिलहाल दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में वे इलाजरत हैं। उनके अस्वस्थ्य होने की खबर से आदिवासी चिंतित हैं। क्षेत्र के आदिवासियों को स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। उनकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा आराधना की जा रही है। आदिवासियों के आस्था का केंद्र मरांग बुरु में पूजा अर्चना कर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। धर्म गुरु के सानिध्य में दिशोम मांझी थान में बोंगा ब...