गिरडीह, फरवरी 26 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मरांग बुरु पारसनाथ में आदिवासी परंपरा अनुसार भव्य रूप से बाहा पर्व मनाया जायेगा। बाहा पर्व को लेकर आदिवासी संगठन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। तीन दिवसीय आयोजित बाहा पर्व में धार्मिक विधि विधान से जुग जाहेर थान व दिशोम मांझी थान में पूजा अर्चना की जायेगी। धार्मिक कार्यक्रम में झारखंड के अलावा विभिन्न राज्यों से आदिवासियों का जुटान होगा। सफल कार्यक्रम को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। बाहा पर्व के मौके पर जुग जाहेर थान व दिशोम मांझी थान में पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा आराधना किया जायेगा। तीन दिवसीय बाहा पर्व के निमित्त एक मार्च से धर्मगुरु के निर्देश पर पूजा अर्चना शुरू की जायेगी। जुग जाहेर थ...