गिरडीह, नवम्बर 26 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जैनियों के चातुर्मास समाप्ति के बाद 24 में 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि पारसनाथ पर्वत की परिक्रमा के बाद मंगलवार को सभी साधु संतों की आहार चर्या निमियाघाट स्थित पुरुषार्थ तीर्थ में संपन्न हुआ। मौके पर ईसरी महिला मंडल द्वारा भी वहां एक चौका लगाया गया। इस चौके में निर्यापक मुनि समता सागर जी महाराज एवं 6 माताजी के निअन्तराय आहार नवधाभक्ति पूर्वक संपन्न हुए। महिला मंडल की सदस्या मीना जैन, अनिता जैन, नीता जैन, रश्मि जैन, शोभना जैन, सुलेखा जैन, संगीता जैन, सरिता जैन, कल्पना जैन, जैन समाज के सुनील कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, भैया लाल जैन, आर्जव जैन आदि ने पड़गाहन के उपरांत सभी को आहार दिये। इस दौरान महत्ती धर्म प्रभावना हुई। सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। सुनील जैन ने बताया कि मधुबन स्थित गुणायतन ...