गया, दिसम्बर 18 -- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच गुरुवार को 12941 पारसनाथ एक्सप्रेस से गिरकर एक महिला यात्री की मौत हो गई। रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 12941 के मार्गरक्षण दल के आरक्षी बाबूलाल ने सिक्युरिटी कंट्रोल को बताया कि बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच रेल किलो मीटर 453-21 पर पारसनाथ एक्सप्रेस के कोच संख्या एसल-3 से एक महिला यात्री गिर कर अचेता अवस्था में है। सूचना पर कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने तुरंत मार्ग रक्षण दल से और स्टेशन मास्टर से संपर्क करते हुए स्थिति की जानकारी ली। साथ ही नजदीकी अस्पताल टनकुप्पा से समन्वय कर टनकुप्पा स्टेशन पर कैंपिंग ड्यूटी में तैनात आरपीएफ जवान को घटना स्थल पहुंचने का निर्देश दिया। दो जवान बाइक से घटना स्थल पर पहुंचे। वहां महिला लहूलुहान, अचेत अवस्था में पड़ी हुई ...