गिरडीह, नवम्बर 3 -- पीरटांड़ (गिरिडीह), प्रतिनिधि। नक्सल विरोधी अभियान के तहत पारसनाथ के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभियान में पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है। सीआरपीएफ तथा गिरिडीह पुलिस को संयुक्त अभियान में रविवार को पुलिस ने विस्फोटक नक्सली दस्तावेज मिला है। पुलिस सभी सामान को जब्त कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि नक्सलियों का सुरक्षित गढ़ कहे जानेवाला पारसनाथ को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में सीआरपीएफ व गिरिडीह पुलिस द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। पारसनाथ से नक्सल संगठन को समूल नष्ट करने की योजना में पुलिस को सफलता भी मिल रही है। रविवार को सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, एसपी अभियान सुरजीत कुमार तथा कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट गौरव शर्मा के नेत...