कानपुर, फरवरी 23 -- कानपुर। श्री दिगंबर जैन सहस्रफनी पारसनाथ धाम मंदिर, सीसामऊ में पंचकल्याणक की प्रथम वर्षगांठ पर चार दिवसीय समारोह के अंतिम रविवार को भव्य रथयात्रा का महोत्सव मनाया गया। स्वर्ण रथ पर यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में आगे रंगोलियां सजाई जा रही थीं। पुरुष श्वेत परिधानों में और महिला केसरिया साड़ी में चल रही थीं। मुकेश जैन ने बताया कि स्वर्ण रथ में श्री 1008 आदिनाथ भगवान की प्रतिमा को लेकर बैठने का सौभाग्य सुरेश चंद जैन (सौधर्म इंद्र), धनेश चंद जैन (धनपति कुबेर), सिद्धार्थ जैन (सारथी) एवं दोनों और से चंवर का सौभाग्य राहुल जैन एवं अभिषेक जैन को प्राप्त हुआ। बैंड बाजों एवं भक्तों के साथ यह विशाल रथ यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर आनंद बाग, प्रेम नगर, गोपाल टॉकीज, सीसामऊ बाजार, कमला नेहरू पार्क, भदौरिया चौराहा होते हुए जैन मंदि...