बांका, जनवरी 14 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में मकरसंक्रान्ति को लेकर मंगलवार को पूरे दिन उत्साह का माहौल देखने को मिला। पर्व की पूर्व संध्या पर बाजारों में रौनक बढ़ गई। जबकि पारम्परिक मिठाइयों तिलवा और तिलकुट से सजे बाजारों में देर शाम तक खरीदारी होती रही। हर ओर तिल और गुड़ की खुशबू से वातावरण में मिठास घुली हुई रही। वहीं आज जिलेभर में जिलेवासी मकरसंक्रान्ति का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाएंगे। इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों और ग्रामीण हाटों में तिलकुट की विशेष दुकानें सजी रहीं। जबकि कारीगरों द्वारा मौके पर ही तिलकुट कूटते और आकार देते दृश्य लोगों को खासा आकर्षित कर रहे थे। साथ ही मंगलवार को तिलवा, तिलकुट, लाई, चूड़ा और खिचड़ी के लिए लोगों ने जमकर खरीदारी की। मंगलवार को गुड़ और दही की दुकानों पर भी देर शाम तक भारी भीड...