बोकारो, अगस्त 20 -- बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के पारबहाल निवासी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रखंड प्रशिक्षक दल के बाप्पी लाल पांडेय के पत्नी तृप्ती देवी की हत्या के मामले में दोषी व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य प्रशिक्षक दल के शर्मिष्ठा सरकार के अगुवाई में ओपी प्रभारी से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। इसके पूर्व प्रखंड के सभी सहिया,सहिया दीदी,बीटीटी कुमुद महतो पारबहाल गांव पहुंचे जहां मृत महिला के परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया। घटना की विस्तृत जानकारी परिजनों से ली गई। जैसे ही प्रखंड के सहिया साथी एकजुट होकर पहुंचे अगल बगल के लोग जमा हुए। पारबहाल के बाद शर्मिष्ठा सरकार ,कुमुद महतो समेत अन्य ओपी प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार से मिलकर घटना की त्वरित जांच कर दोषी पर कारवाई की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार ओपी प्रभा...