हापुड़, जुलाई 10 -- पिलखुवा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को हापुड़ डिपो से गांव पारपा और फगौता से दो नई बस सेवाओं की शुरुआत की गई। क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि गांव फगौता से कौशांबी तक बस चलेगी। जो सपनावत और पिलखुवा होते हुए दिल्ली की ओर यात्रा करेगी। यह बस सुबह 7 बजे गांव फगौता से रवाना होगी। वहीं दूसरी बस सेवा गांव पारपा से मेरठ तक चलाई गई है। जो इकलेड़ी, भोवापुर, बझैड़ा कला और हापुड़ होकर मेरठ पहुंचेगी। इसका संचालन सुबह 8 बजे से शुरू होगा। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि इन रूटों पर बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को अब आसान, सु...