फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। स्पष्ट रूप से कहा कि एसआईआर के दौरान गड़बड़ी की शिकायत नही आनी चाहिए। मतदाता सूची में नाम जोड़नें या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाये। सभी पात्र लोगों के मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराये जायें। यह भी निर्देश दिये गये कि सभी राजनीतिक दलों से बीएलए नियुक्त करने की अपेक्षा की जाये जो पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करे। इस दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि बीएलओ एप का एडवांस वर्जन प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है उन्हें बीएलओ एप पर मार्क करते रहें। ...