देवघर, फरवरी 23 -- देवघर। संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों व परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के संचालन की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने परीक्षा केन्द्रों के केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से कदाचारमुक्त संचालित हो। उन्होंने केंद्राधीक्षकों से कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितत...