महाराजगंज, नवम्बर 9 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी और ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया। आयोजन की जिम्मेदारी बच्चूलाल चौरसिया ने निभाई। इस दौरान विधायक ने दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों में सहायक उपकरण वितरित किया। मुख्य अतिथि राम जियावन मौर्य ने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य पारदर्शी और त्रुटिरहित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। उन्होंने बूथ स्तर के अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों से अपील की कि वे...