अयोध्या, दिसम्बर 4 -- अवध विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं जारी अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर और परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के तीसरे दिन गुरुवार को कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कुलसचिव ने डॉ. राम प्रसन्न मणि सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सरायरासी, तुलसी भवन, परिसर एवं अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कुलसचिव ने परीक्षा केंद्र पर संचालित सीसीटीवी कैमरों की वस्तुस्थिति, संचालन, परीक्षार्थियों की उपस्थिति पत्रक एवं जांच पत्रकों का मिलान कर कक्ष निरीक्षकों का भी सत्यापन किया। डॉ. राम प्रसन्न मणि सिंह पीजी कॉलेज के केंद...