नोएडा, जून 16 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में जिले के सफल अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा के लिए शासन और भर्ती बोर्ड का आभार प्रकट किया है। सोमवार को कमिश्नरेट पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से कई सफल अभ्यर्थियों की प्रतिक्रियाओं को साझा किया गया। सभी ने यूपी सरकार और पुलिस विभाग का आभार प्रकट किया। गौतमबुद्धनगर जिले से डीसीपी (मुख्यालय) रवि शंकर निम के नेतृत्व में कुल 332 अभ्यर्थियों ने रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त किए। डीसीपी ने बताया कि जिले में 17 जून से नवचयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमिश्नरेट पुलिस के एक्स हैंडल पर जिले के सफल अभ्यर्थी कल्याण सिंह ने कहा उन्हें सूबे के मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति पत्र दिया ...