रांची, अगस्त 18 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागों के पदाधिकारियों ने क्रमवार अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए और चल रहे कार्यों की जानकारी दी। गहन समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया। साथ ही गव्य विकास योजनाओं के तहत लाभुकों का पारदर्शी चयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ होना चाहिए ताकि वास्तविक लाभुकों तक इसका फायदा पहुंचे। लाभुकों को समय पर मिले सुविधाएं: उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चयनित लाभुकों को गाय, बकरी और कुकुट जैसे पशु ...