शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सीएम के निर्देशन पर रोजाना सुबह 10 से 12 बजे आयोजित होने वाले जनता दर्शन में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जनसुनवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं और शिकायतें डीएम ने सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण कराया। जो शिकायतकर्ता काफी दिनों से चक्कर काट रहे थे, उनके लिए संबधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण को निर्देशित किया। डीएम बोले कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से न्याय दिलाना है। सभी समस्याओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। जनसुनवाई की प्रक्रिया...