प्रयागराज, नवम्बर 29 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में शनिवार को 12वीं के छात्र-छात्राओं के 'सूचना का अधिकार' पर कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने आरटीआई 2005 के महत्व, उपयोगिता और इसके कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। बताया कि आरटीआई किस प्रकार एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन की नींव रखता है और कैसे यह प्रत्येक नागरिक को सरकार तथा सार्वजनिक प्राधिकरणों से जानकारी प्राप्त करने का सशक्त अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को आरटीआई दाखिल करने की प्रक्रिया, आवश्यक शुल्क और इससे संबंधित अपील तंत्र के बारे में समझाया और छात्रों की जिज्ञासा का समाधान भी किया। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने मुख्य अतिथि का परिचय और उनका सम्मान किया। इस अवसर पर पीएन द्विवेदी की पत्नी सीता देवी, संगीत शिक्षक ...