उत्तरकाशी, जून 22 -- जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। कहा कि पंचायत चुनावों में सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली, शौचालय, और विक्लांग मतदाताओं के लिए रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आगामी पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जिला सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पंचायत चुनावों प्रक्रिया में संलग्न सभी कर्मचारियों की तैनाती, उनके प्रशिक्षण तथा उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की समीक्षा की तथा यथासमय कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिये। वहीं अधिकारियेां को निर्देशित किया कि वे पंचायत चुनावो...