जहानाबाद, नवम्बर 2 -- सभी विभागों के बीच समुचित समन्वय एवं संवाद बनाए रखना है अत्यंत आवश्यक भारत निर्वाचन आयोग के सचिव की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक अरवल, निज प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार दुबे की अध्यक्षता में तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यों हेतु गठित सभी कोषांगो के वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे सभी चुनावी कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने दायित्व क्षेत्रों से संबंधित कार्यों की प्रस्तुति और प्रगति रिपोर्...