देहरादून, जून 17 -- उत्तराखंड क्रांति दल के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अपर आयुक्त खाद्य पीएस पांगती से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारी को राशन वितरण में पेश आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी। साथ ही राशन वितरण के कार्य में पारदर्शिता लाने को ठोस कदम उठाने की मांग की। केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने कहा कि उत्तराखंड में आपूर्ति के सापेक्ष वितरण में अनियमितताओं की शिकायतें विभिन्न स्तर पर प्राप्त हो रही हैं। जरूरत मंदो के लिए सफेद राशन कार्ड पर राशन वितरण समुचित तरीके से नहीं मिल पा रहा। जबकि सफेद राशन कार्ड का फायदा वो लोग उठा रहे हैं जिनके घर में चौपहिया वाहन खड़े हैं। संदिग्ध लोगों के राशन कार्ड बनने को लेकर सवाल खड़े किए। जिसके आधार पर लोग अन्य सभी महत्पूर्ण दस्तावेज बनवा लेते हैं। जो राज्य हित में भविष्य में बहुत बड़ा खतरा है। केंद्र...