फिरोजाबाद, अक्टूबर 19 -- फिरोजाबाद, जसराना तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। इसमें डीएम और एसएसपी ने शिकायतें सुनीं। कानून व्यवस्था, राजस्व और लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित 72 शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण कराया गया। डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बारी-बारी से शिकायतें सुनीं। नगला केवल निवासी सरला देवी ने शिकायत की कि कुछ दबंग उनके बैनामाशुदा भूमि से जबरिया बेदखल कर रहें है। वह मेहनत, मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रही है। उसकी भूमि उसके जीवन का आधार है, उसके साथ न्याय किया जाए। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी की संयुक्त टीम बनाकर मामले का पारदर्शिता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कानून व्यवस्था, राजस्व और विभिन्न योजनाओं स...