भदोही, नवम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर विकास एवं ऊंजा मंत्री एके शर्मा गुरुवार को राजकीय गेस्ट हाउस ज्ञानपुर में अधिकारियों संग कोर कमेटी की बैठक लिए। इसमें प्रभारी मंत्री ने जिले में पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण कराने को निर्देशित किए। महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सरकार की मंशानुरूप कार्य कराने को निर्देशित किए। इस दौरान जिला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, पेयजल, सिंचाई तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों की वर्तमान स्थिति, प्रगति एवं चुनौतियों का विवरण प्रस्तुत किया। इसपर प्रभारी मंत्री ने सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि जिन योजनाओं का सीधा संबंध जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास से है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर...