प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के क्रियाकलापों में पारदर्शिता लाने तथा परीक्षा संबंधी अन्य कार्यों में शुचिता सुनिश्चित करने के लिए आंतरिक विजिलेंस प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आयोग में विजलेंस अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। मंगलवार को हुई आयोग की बैठक में निर्णय लिया गया कि विज्ञापन संख्या 51 के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर आयोजित लिखित परीक्षा के बाद लंबित लम्बित साक्षात्कार के संबंध में लम्बित बिन्दुओं के परीक्षण के बाद शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। आयोग ने परीक्षा नियंत्रक से अपेक्षा की है कि विगत समय में स्थगित टीजीटी एवं पीजीटी की परीक्षाओं तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में परीक्षा तिथि निर्धारित करने के ...