बेगुसराय, जून 13 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज भवन में शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह तथा संचालन समिति के सचिव सह बीडीओ अनुरंजन कुमार ने की। शंभू कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से हो तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निष्पक्ष तरीके से सभी योग्य लाभुकों को मिलना चाहिए। समिति के उपाध्यक्ष यशस्वी आनंद ने कहा कि किसी भी योजना का कार्य शुरू करने से पहले योजना के प्राक्कलन तथा कार्य पूरा होने समय सीमा का शिलापट्ट लगना चाहिए। आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र सहज और तय समय सीमा के भीतर मिलना चाहिए। अन्य समिति सदस्यों ने आवास, स्वच्छता, आंगनबाड़ी, मनरेगा, खाद्यान्न, पशुपालन तथा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र की अनियमि...