दुमका, दिसम्बर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), खाद्यान्न आपूर्ति, ग्रीन कार्ड, नमक वितरण, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना तथा एनएफएसए अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पीडीएस दुकानों की लगातार जांच कर राशन वितरण में पारदर्शिता और गति बनाए रखने का निर्देश दिया। वहीं गोदामों में एग्जॉस्ट फैन, सीसीटीवी कैमरा, लाइट आदि की व्यवस्था सुदृढ़ रखने पर भी जोर दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राशन वितरण को लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें तथा धोती-साड़ी सभी योग्य लाभुकों तक समय पर प...