पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट आहार के तहत आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले 'आहार दिवस' की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आहार दिवस प्रत्येक माह की 6 तारीख को मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनभागीदारी, पारदर्शिता और समयबद्ध वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस अवसर पर सभी राशन दुकानों पर लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न का वितरण किया जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभुक वंचित न रह जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अधिकतम कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण 6 तारीख को ही सुनिश्चित किया जाए, ताकि लाभुकों को समय पर खाद्यान्न प्राप्त हो...