अररिया, दिसम्बर 6 -- अररिया, संवाददाता शनिवार को डीएम अनिल कुमार ने जिला योजना कार्यालय और स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति और विभिन्न अभिलेखों व पंजी संधारण की स्थिति की समीक्षा की। दी गई जानकारी के अनुसार निरीक्षण के क्रम में डीएम ने जिले में संचालित योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि डीएम ने अधिकारियों से कहा कि विकास योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए पारदर्शिता और समयबद्धता बहुत आवश्यक है। उन्होंने जनहित से संबंधित योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत...