पीलीभीत, जून 15 -- उप्र विधान परिषद की विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों, नगर पालिकाओं में अनियमितताओं पर अंकुश लगाने, जाँच किये जाने सम्बन्धी समिति के सभापति बृजेश कुमार सिंह प्रिन्सू की अध्यक्षता में एक रिजॉर्ट में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। पारदर्शिता और राजस्व बढ़ाने पर विशेष ज़ोर दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से समिति के सदस्य समिति सदस्य रवि शंकर सिंह, डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त सहित अन्य उपस्थित रहे। डीएम एवं एसपी ने सभापति को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक की शुरुआत में जनपद स्तरीय अधिकारियों से उनका परिचय और कार्य दायित्व जाना। बैठक में समिति द्वारा संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली, विकास योजनाओं की प्रगति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला पंचाय...