चम्पावत, जुलाई 11 -- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया। डीएम मनीष कुमार ने निर्वाचन कार्य को पारदर्शिता और निष्पक्षता से करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को गोरलचौड़ मैदान सभागार में चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों को मतदान की प्रक्रिया, आचार संहिता, मतगणना और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की जानकारी दी गई। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने सभी कार्मिकों से प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से समझने और पालन करने को कहा। मास्टर ट्रेनर जीवन कलौनी, एमपी जोशी औ पीएस उपाध्याय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतपत्रों की पहचान और मत...