नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय पढ़ाई ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालयों ने अपने यहां ऑडिट, मूल्यांकन, दक्षता और पादर्शिता के लिए भी एआई का प्रयोग कर रहे हैं। राजधानी के डा.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने अपना एआई टूल विकसित किया है जो यहां खरीद फरोख्त से लेकर नियमों की जांच तक सबमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसे बनाने वाले संस्थान के आईटी निदेशक डा.दिनेश तनेजा का कहना है कि यह मैंने दो इंटर्न के साथ बनाय है। इसमें एक छात्र मेरे विश्वविद्यालय से हैं और दूसरे बिट्स पिलानी हैदराबाद कैंपस से। इस एआई टूल का नाम असिस्टेंट इंटरनल ऑडिट ऑफिसर है। डा.तनेजा का कहना है कि यदि हमें किसी तरह का सामान खरीदना है तो सरकारी नियमों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। 50 हजार से लेकर 5 लाख तक की खरीद, तत्काल खरीद आदि के लिए अलग अलग नियम लगते ...