लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005: पारदर्शिता और लोकतांत्रिक जवाबदेही के दो दशक विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि यूपी राज्य सूचना आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान प्रथम प्राविधिक सत्र की अध्यक्षता यूपी स्टेट रिसोर्स पर्सन राहुल सिंह ने की। उन्होंने आरटीआई की व्यावहारिक और संस्थागत प्रक्रियाओं पर चर्चा की। इसके बाद बीबीएयू की प्रो. प्रीति मिश्रा ने आरटीआई, गोपनीयता और डिजिटल डेटा संरक्षण पर विमर्श किया। कुल 18 शोध पत्र प्रस्तुत हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...