बिहारशरीफ, मई 19 -- पारथु डाकघर का औचक निरीक्षण कर अधीक्षक ने दिए कई निर्देश जनकल्याण योजनाओं की जानकारी देने पर जोर कहा- डाक विभाग है जनता का सच्चा हितैषी फोटो: डाक: एकंगरसराय के पारथु में सोमवार को डाकघर के पास निरीक्षण करते डाक अधीक्षक कुंदन कुमार व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के पारथु डाकघर का सोमवार को डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डाकघर में संचालित सेवाओं और कागजातों की जांच की। ब्रांच पोस्टमास्टर आशीष कुमार सिन्हा को सेवा की गुणवत्ता सुधारने और योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग देश की ऐसी अनूठी संस्था है, जो जनहित को सर्वोपरि मानकर काम करती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे डाकघर की डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेम...