गिरडीह, अगस्त 10 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पारडीह से बदवारा जाने वाली बदहाल मुख्य सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों में अब यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होने की आस जगने लगी है। ज्ञात रहे कि पिछले डेढ़ दशक से सड़क मरम्मत कार्य होने की आस में ग्रामीणों की आंखें पत्थरा गई थी। जर्जर सड़क के कारण ग्रामीणों की परेशानी को दोखते हुए राज्य सरकार से सड़क मरम्मत कार्य कराने की हरी झंडी मिली और विभागीय प्रक्रिया के बाद संवेदक द्वारा सड़क जिर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। बरसात के मौसम मे सड़क मरम्मत कार्य में परेशानी है। फिर भी संवेदक द्वारा तत्काल में ग्रेड वन का कार्य प्रारंभ कर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। बतला दें कि सड़क की दुर्दशा के कारण ज्यादातर राहगीर इस सड़क पर आना जाना बंद कर चुके...