जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर।दलमा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र की संरक्षित भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने बुधवार को पारडीह में अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर बने पक्का मकान को ध्वस्त कर दिया गया। इससे पहले एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुलनगर और मिर्जाडीह में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई थी, जिसके बाद प्रशासनिक निगरानी में बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन पर बने मकान को ध्वस्त किया गया। पारडीह में राजकुमार तन्तुबाई द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के अनुसार, 2016 से 2024 के बीच इन सभी 34 अतिक्रमणकारियों को अंतिम नोटिस भेजे जा चुके हैं। अब नोटिस के जवाब में कार्रवाई शुरू की गई है। इस सख्ती से स्पष्ट है कि सरकारी जमीन पर ...