जमशेदपुर, जून 20 -- पारडीह काली मंदिर के पास स्थित आशियाना वुडलैंड अपार्टमेंट में गुरुवार को बारिश का पानी भर गया। सुबह जब लोग सोकर उठे तो अपार्टमेंट परिसर में चारों ओर पानी भरा था और कई कारें डूब चुकी थीं। हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा। एनएच-33 भी जलमग्न हो गया। आशियाना वुडलैंड के ठीक पास काली मंदिर के समीप एनएच को प्रशासन ने बीच से काट दिया, ताकि पानी बाहर निकल सके। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी नीरज, पथ निर्माण विभाग के अभियंता और सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। सड़क काटे जाने से जमशेदपुर और रांची के बीच आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। हालांकि डोबो होकर गाड़ियां चल रही हैं। स्थानीय लोगों ने इसके लिए सीधे तौर पर एनएचएआई को जिम्मेदार ठहराया। उनका आरोप है कि एनएच-33 के निर्म...