गिरडीह, जून 1 -- पारडीह-बदवारा बदहाल सड़क की शीघ्र बदलेगी सूरत बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पारडीह-बदवारा बदहाल सड़क की सूरत बदलने वाली है। एक सप्ताह के भीतर सड़क जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। आरईओ विभाग के जेई फैयज अहमद ने इस बात की जानकारी दी है। कहा कि वर्तमान में संवेदक गांडेय प्रखंड की दो सड़कों के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। कुछ ही दिनों में कार्य पूरा होने के बाद पारडीह-बदवारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जबकि संवेदक के स्टाफ चौधरी का कहना है कि एक से दो दिनों के भीतर सड़क पर बने गड्ढे को भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि एक माह पहले कंस्ट्रक्शन के नाम एग्रीमेंट हुआ था। गांडेय में एक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरा सड़क का कार्य जारी है। कार...