जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- मानगो थाना अंतर्गत पारडीह चौक पर मजदूरों ने उस वक्त हंगामा करना शुरू कर दिया जब ट्रैफिक पुलिस ने उनके वाहन को रोककर चालक के साथ हाथापाई की। गुस्साए मजदूरों ने पारडीह-मानगो मुख्य सड़क को जाम कर दिया और ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों को दिहाड़ी की मांग करने लगे। मजदूरों का कहना था कि पुलिस जवान द्वारा गाड़ी को रोक दिया गया जिससे उनकी एक दिन की दिहाड़ी अब नहीं मिलेगी। इधर, सूचना पाकर मानगो यातायात थाना प्रभारी हरिऔध करमाली मौके पर पहुंचे और मजदूरों को पुलिस कर्मी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस संबंध में वाहन चालक रवि धीबर ने लिखित शिकायत की है।रवि ने बताया कि वह अपनी टाटा मैजिक से सभी मजदूरों को चांडिल से मानगो के चेपापुल लेकर आता है इसके लिए मात्र 20 रुपए प्रति मजदूर किराया लेता है। आज वह सभी मजद...