जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित भूतनाथ मंदिर के पास शुक्रवार सुबह 9 बजे एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। युवक का नाम विकास सिंह है, जो मानगो कुंवर बस्ती का निवासी है। उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय राहगीरों की मदद से विकास को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूत्रों के अनुसार, विकास को तीन गोलियां दोनों हाथों और एक पैर में लगी हैं। विकास की भूतनाथ मंदिर के पास एक छोटी सी किराना दुकान है। वह रोज की तरह दुकान पर ही बैठा था। फायरिंग की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे विकास के परिचितों ने उसकी स्थिति को चिंताजनक बताया। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने और क्यों चलाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ...