मुरादाबाद, नवम्बर 15 -- पारकर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे बिशप पारकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को पांचवा मैच खेला गया। मैच पारकर क्रिकेट एकेडमी व समएस धोनी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पारकर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पारकर क्रिकेट एकेडमी की ओर से सबसे अधिक रन काव्यांश ने 59 और अंजार ने 13 बनाए जिसकी बदौलत पारकर एकेडमी ने 170 रन बनाए। वहीं धोनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन सैफी ने तीन विकेट और आदित्य ने दो व देव ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी की टीम 137 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। सर्वाधिक रन आदित्य ने 20 व देव ने 25 रन बनाए। वहीं मैन ऑफ द मैच देव को चुना गया। कोच हिमांशु शर्मा, अभय कुमार, अमित, हरदेव, वंश, राहुल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...