मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- पारकर क्रिकेट एकेडमी में बिशप पारकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को टूर्नामेंट में दूसरे ग्रुप का आखिरी लीग मैच पारकर क्रिकेट एकेडमी व चिल्ड्रन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चिल्ड्रन क्रिकेट एकेडमी की तरफ से पुष्कर ने 32 और देवराज ने 20 रन के योगदान से टीम ने 138 रन बनाए। वहीं पारकर क्रिकेट एकेडमी की ओर से ऋषभ ने आठ ओवर में 18 रन देकर चार अहम विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पारकर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से काव्यांश में 56 अंजार ने 50 रनों का योगदान दिया और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। ऋषभ की शानदार चार विकेट की दौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। जेम्स और अक्षय ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस अवसर कोच हिमांशु शर्मा अभय कुमार,गुलजार, वाजिद, हरदेव आदि रहे।

हिंदी ...