मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। पारकर इंटर कालेज शनिवार को अपनी ऐतिहासिक धरोहर को फिर से संजोने जा रहा है। कालेज में एल्युमिनाई मीट का आयोजन होगा, जिसमें 60 के दशक से लेकर हाल के वर्षों तक पढ़े पूर्व छात्र बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कालेज से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय स्थान बनाया है। इन्हीं में यूपी के डीजीपी एके जैन, उत्तर रेलवे के जीएम एके पूठिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा के जीएम वीरेंद्र गुप्ता, मारुति के जीएम अभिजीत गुप्ता, टीवी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा और 'कालचक्र' के प्रमुख विनीत नारायण जैसे नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...