घाटशिला, अप्रैल 17 -- पोटका। पारंपरिक स्वशासन ग्राम प्रधान समिति पोटका की बैठक बुधवार को पुराना ब्लॉक प्रांगण में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उतम सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए समिति का पुनर्गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। समिति के पुनर्गठन में पुनःअध्यक्ष के रूप में उत्तम कुमार सिंह को चुना। समिति के सचिव के रूप में बनमाली महतो,कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार भकत,सह सचिव कुमुद रंजन मंडल,उपाध्यक्ष प्रणय कुमार भकत,सह कोषाध्यक्ष दुर्गापद धीर चुने गए। नई कमेटी ने गांव ,ग्रामीण,व प्रधानों के हित में काम करने का संकल्प लिया। बैठक में विभिन्न गांवो से ग्राम प्रधानों में मेयालाल भुमिज, लाल बहादुर मंडल, दिलीप कुमार धीर, लखन मंडल, ललित प्रधान, पूर्ण चन्द्र खंडवाल,जगदीश सरदार, रघुनाथ सोरेन, जितेन सरदार, लाल बहादुर ...