हरिद्वार, जुलाई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। हमारे समाज में वन गुर्जरों की जीवन शैली, परंपराएं केवल जंगलों से गहरे जुड़ाव को समर्पित है। प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड नैनीताल के संयुक्त तत्त्वधान में वन गुर्जरों ने भारी मात्रा में ऊधमसिंह नगर के जंगलो में पौधरोपण कर सेला पर्व का आग़ाज किया। मंगलवार को जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नरेंद्र दत्त के आदेशानुसार जंगलों में विभिन्न स्थानों पर निवासरत वन गुर्जरों समुदाय के लोगों ने कब्रोवाली वन श्यामपुर क्षेत्र में सामूहिक रूप से पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व न्यायाधीश सिमरनजीत कौर ने वनों की महत्ता ,वन गुर्जरों के वन अधिनियम के अंतर्गत उनके अधिकारों व वन क्षेत्र मे समन्वय स्थापित ...