मैनपुरी, जून 16 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी में सुदिती एजूकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शैक्षिक मूल्यों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और 21वीं सदी के कौशलों से जोड़ना रहा। प्रबंध निदेशक डा. लव मोहन ने अमिता शर्मा को स्मृति चिह्न स्वरूप पौधा एवं शॉल भेंट किया। ओरिएंट ब्लैकस्वान पब्लिकेशन से जुड़ी मुख्य प्रशिक्षिका अमिता शर्मा ने कहा कि पारंपरिक शिक्षण पद्धतियों से आगे बढ़कर अब शिक्षकों को ऐसी पाठ योजनाएं तैयार करनी होंगी जो विद्यार्थी-केंद्रित, गतिविधि-आधारित एवं मूल्य-समावेशी हों। उदाहरणों एवं समूह गतिविधियों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार शिक्षण उद्देश्यों को स्पष्ट रखते हुए कक्षा के अनुभव को अधिक समावेशी, संवादात्मक और ज्ञानवर्धक बनाया जा सकता है। उन्हों...